जांच के बाद स्कूल में जड़ा तालूा
जनप्रतिनिधियों ने चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण कियाविद्यालय से ही बीडीओ व बीइओ को दी सूचनातस्वीर-विद्यालय का औचक निरीक्षण करते जनप्रतिनिधि तस्वीर-8खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र की खोदाबंदपुर पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को औचक निरीक्षण जनप्रतिनिधियों ने किया. पंचायत के मुखिया रामपदारथ महतो, सरपंच कृष्ण मुरारी रजक, पूर्व उपप्रमुख रामनारायण महतो, वार्ड सदस्य […]
जनप्रतिनिधियों ने चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण कियाविद्यालय से ही बीडीओ व बीइओ को दी सूचनातस्वीर-विद्यालय का औचक निरीक्षण करते जनप्रतिनिधि तस्वीर-8खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र की खोदाबंदपुर पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को औचक निरीक्षण जनप्रतिनिधियों ने किया. पंचायत के मुखिया रामपदारथ महतो, सरपंच कृष्ण मुरारी रजक, पूर्व उपप्रमुख रामनारायण महतो, वार्ड सदस्य सुनील कुमार आदि ने प्राथमिक विद्यालय, खोदाबंदपुर पश्चिम, प्राथमिक विद्यालय गोरबद्धा खोदाबंदपुर, मध्य विद्यालय, खोदाबंदपुर व प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्राथमिकी विद्यालय, खोदाबंदपुर पश्चिम बंद पाया गया. संतोष कुमार, रोहित कुमार, गौतम कुमार, अंशु कुमार, रंजन कुमार, गीतांजलि कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, दीपा कुमारी आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि विद्यालय अक्सर ही बंद रहता है. जब भी विद्यालय खुलता है तो मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. विद्यालय के शिक्षक चावल बेच देते हैं. विद्यालय से ही जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ कुमुद रंजन व बीइओ संतोष कुमार को स्थिति की जानकारी दी. बीइओ श्री दास ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नितिन कुमार छुट्टी पर हैं और एक सहायक शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक भी विद्यालय से गायब पाये गये. विद्यालय की बदतर स्थिति देख जनप्रतिनिधियों ने उक्त विद्यालय में ताला जड़ दिया.