डॉ पृथ्वीराज को प्रभारी पद से हटाया गया

डॉ राकेश कुमार को प्रभारी व निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाया गयासाहेबपुरकमाल. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बेगूसराय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज को प्रभारी एवं निकासी तथा व्ययन पदाधिकारी पद से मुक्त करते हुए पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार को तत्काल प्रभारी एवं निकासी तथा व्ययन पदाधिकारी बनाया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

डॉ राकेश कुमार को प्रभारी व निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाया गयासाहेबपुरकमाल. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बेगूसराय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज को प्रभारी एवं निकासी तथा व्ययन पदाधिकारी पद से मुक्त करते हुए पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार को तत्काल प्रभारी एवं निकासी तथा व्ययन पदाधिकारी बनाया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सिविल सर्जन कार्यालय से जारी निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, बलिया के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बेगूसराय से करायी गयी जांच के संदर्भ में प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है. डॉ पृथ्वीराज के कार्यकलाप को लेकर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन ने अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं प्रधान सचिव को पत्र भेजा था. पत्र के आलोक में एसडीओ के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच कर जांच प्रतिवदेन उच्चाधिकारी को भेज दिया था. जांच प्रतिवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन ने 27 नवंबर से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरन अनशन शुरू किया था. इसी के परिपे्रक्ष्य में यह कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version