शांडिल्य ने एसबीएस कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार संभाला
एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शालीग्राम सिंह के अवकाश पर चले जाने से खाली हो गया है पदतसवीर-प्रभारी प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्यतसवीर-14बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने सोमवार को एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य के रू प में कार्यभार संभाल लिया. ज्ञात हो कि एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शालीग्राम […]
एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शालीग्राम सिंह के अवकाश पर चले जाने से खाली हो गया है पदतसवीर-प्रभारी प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्यतसवीर-14बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने सोमवार को एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य के रू प में कार्यभार संभाल लिया. ज्ञात हो कि एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शालीग्राम सिंह के अवकाश ग्रहण करने के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने डॉ डीसी चौधरी को कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया है, लेकिन डॉ चौधरी के लंबे अवकाश पर चले जाने को लेकर विश्वविद्यालय ने जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शांडिल्य को एसबीएसएस कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके तहत प्राचार्य ने कार्यभार संभाल लिया. डॉ शांडिल्य ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण को दुरुस्त करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी समेत अन्य छात्र नेताओं ने नये प्रभारी प्राचार्य का स्वागत किया. ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्या समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भी प्रभारी प्राचार्य को बधाई दी.
