छौड़ाही में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र की सावंत पंचायत अंतर्गत दूरभाष केंद्र से लगभग तीन सौ मीटर पूरब इजराहा गांव में बुधवार की दोपहर आम के पेड़ से लटकता हुआ लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. बगीचे में शव होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी […]
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र की सावंत पंचायत अंतर्गत दूरभाष केंद्र से लगभग तीन सौ मीटर पूरब इजराहा गांव में बुधवार की दोपहर आम के पेड़ से लटकता हुआ लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. बगीचे में शव होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक ने उजले रंग की गंजी व ब्लू रंग का जांघिया पहन रखा था.
शव आम के पेड़ से धोती के फंदे से लटक रहा था. आश्चर्यजनक दृश्य यह था कि युवक के दोनोंपैर पेड़ की जड़ की तरफ जमीन से सटे हुए थे. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप तो नहीं दिया गया है. हालांकि, युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं.
सूचना मिलते ही मंझौल के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम, थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सअनि नारायण ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.