डीटीओ कार्यालय से दो दलाल दबोचे गये
बेगूसराय (नगर) : जिला परिवहन कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बलिया एएसपी कुमार आशीष ने कार्यालय प्रांगण से दो दलालों को धर दबोचा. इस मौके पर एएसपी ने बताया कि गढ़हारा गांव निवासी अनूप कुमार वर्णमाल ने शिकायत की थी कि जिला परिवहन कार्यालय में गढ़हारा के ही परिवहन कार्यालय […]
बेगूसराय (नगर) : जिला परिवहन कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बलिया एएसपी कुमार आशीष ने कार्यालय प्रांगण से दो दलालों को धर दबोचा. इस मौके पर एएसपी ने बताया कि गढ़हारा गांव निवासी अनूप कुमार वर्णमाल ने शिकायत की थी कि जिला परिवहन कार्यालय में गढ़हारा के ही परिवहन कार्यालय के दलाल अनिल सिन्हा ने 2000 रुपये लेकर वर्ष 2013 से ड्राइवरी लाइसेंस बनवा कर नहीं दिया.
कागज की गड़बड़ी को बता कर उसे बार-बार लौटाया जा रहा था. शिकायतकर्ता की निशानदेही पर पहले अनिल कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर वासुदेवपुर गांव निवासी पापुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार सिन्हा के पास से एक फर्जी कार्ड को बरामद किया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दारोगा यादव ने बताया कि परिवहन कार्यालय में अनिल सिन्हा कुछ नहीं है.
पापुन कुमार के बारे में बताया कि वह एक ट्रैक्टर एजेंसी के कार्यालय का काम लेकर आता था. उसका भी इस कार्यालय से कोई लेना-देना नहीं है. एएसपी ने गिरफ्तार दोनों दलालों को नगर थाने को सुपुर्द कर दिया है. छापेमारी के दौरान जिला परिवहन कार्यालय में जो भी दलाल मंडरा रहे थे, वे भाग खड़े हुए. ज्ञात हो कि लंबे समय से जिला परिवहन कार्यालय दलालों के चंगुल में चल रहा है. इस पर नकेल कसने के लिए पूर्व के भी जिलाधिकारियों के द्वारा कई बार छापेमारी की गयी. इसके बाद भी इस कार्यालय की कार्यसंस्कृति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इसके चलते जिला परिवहन कार्यालय पहुंचनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.