किरतौल की छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किरतौल में तरंग प्रतियोगितातेघड़ा . आलापुर संकुल में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किरतौल की छात्र-छात्राओं ने पांच प्रतियोगिताओं में बाजी मारी. 400 मीटर रिले दौड़ में किरतौल के धीरज कुमार एवं राजनंदनी कुमारी, पेटिंग में किरतौल की मोनिका कुमारी, लंबी कूद में किरतौल की काजल कुमारी, ऊंची कूद में […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किरतौल में तरंग प्रतियोगितातेघड़ा . आलापुर संकुल में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किरतौल की छात्र-छात्राओं ने पांच प्रतियोगिताओं में बाजी मारी. 400 मीटर रिले दौड़ में किरतौल के धीरज कुमार एवं राजनंदनी कुमारी, पेटिंग में किरतौल की मोनिका कुमारी, लंबी कूद में किरतौल की काजल कुमारी, ऊंची कूद में किरतौल के पंकज कुमार तथा क्विज में रूपम कुमारी प्रथम घोषित किये गये, जबकि 100 मीटर दौड़ में आलापुर के संतोष कुमार, सोनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय, नोनपुर के राम इकबाल व प्रियंका कुमारी, वॉलीबॉल में आलापुर के छात्र एवं छात्राएं पेटिंग के छात्र वर्ग में नोनपुर के अजीत कुमार तथा लंबी कूद में आलापुर के राहुल कुमार तथा क्विज में बालक वर्ग में परबंदा के दीपक कुमार अव्वल रहे. संकुल मध्य विद्यालय, मधुरापुर में संचालिका किरण कुमारी एवं समन्वयक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में संकुलाधीन छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, पेटिंग एवं कबड्डी में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. मौके पर मनीष कुमार हरेराम शर्मा आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे. बीआरसीसी जयशंकर प्रसाद और रोहित कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किशोरों में विशेष ऊर्जा होती है. इसका खेल में खपत होने से सकारात्मक सोच बना रहता है. उत्साह एवं उमंग से कामयाबी मिलती है. मध्य विद्यालय, पिढ़ौली संकुलों में संचालिका सोनापरी और समन्वयक गणेश शर्मा की देख-रेख में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीइओ राजेश प्रसाद, अवधेश कुमार, संजय, लता, प्रेमलता, महेश्वर रावत आदि उपस्थित थे.