दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित रिहा
बेगूसराय(कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बलात्कार प्रयास मामले के आरोपित मंसूरचक थाने के आगापुर निवासी अजय पासवान को संदेह का लाभ देकर रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से 4 गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपित पर आरोप था कि 12 मार्च, 2009 को करीब 11 बजे रात्रि में ग्रामीण के […]
बेगूसराय(कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बलात्कार प्रयास मामले के आरोपित मंसूरचक थाने के आगापुर निवासी अजय पासवान को संदेह का लाभ देकर रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से 4 गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपित पर आरोप था कि 12 मार्च, 2009 को करीब 11 बजे रात्रि में ग्रामीण के घर में घुस कर बलात्कार करने की नीयत से सोयी अवस्था में पीडि़ता के साथ छेड़खानी करने लगा. पीडि़ता द्वारा हल्ला करने पर आरोपित ने मारपीट भी की.