विद्यार्थी परिषद ने किया सर्वेक्षण

गढ़हारा. बिहार में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था एवं इंटर विज्ञान में सीट की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई ने मंगलवार को आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवडि़या में सर्वेंक्षण कार्य किया गया. कॉलेज मंत्री आलोक कुमार एवं संयोजक मुरारी कुमार के संयुक्त अभियान के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल 2257 छात्र-छात्रा हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

गढ़हारा. बिहार में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था एवं इंटर विज्ञान में सीट की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई ने मंगलवार को आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवडि़या में सर्वेंक्षण कार्य किया गया. कॉलेज मंत्री आलोक कुमार एवं संयोजक मुरारी कुमार के संयुक्त अभियान के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल 2257 छात्र-छात्रा हैं, जिसमें पांच नियमित एवं 15 नियोजित शिक्षक है. हिंदी, अंगरेजी, सामाजिक विज्ञान एवं खेल शिक्षक सहित अन्य विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन कार्य बाधित हो रही है. विद्यालय परिसर में बच्चों की उपस्थिति के अनुसार कमरों का भी अभाव है. कुल 18 कमरे हैं. खेल का मैदान होते हुए भी खेल का सामान व चहारदीवारी नहीं है. घटना को रोकने के लिए फुलवडि़या थाने से पहल कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.मौके पर कुंदन कुमार,साहेब,अमित, रौशन,आशुतोष एवं दीपक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version