शिक्षा समिति की बैठक समाप्त
बछवाड़ा. मध्य विद्यालय, नारेपुर के सभागार में शिक्षा समिति की बैठक वार्ड सदस्य चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया मीना देवी से शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय व कस्तूरबा बालिक छात्रावास के समीप टूटे चहारदीवारी की मरम्मत करने की मांग की. मुखिया ने मनरेगा योजना अंतर्गत चहारदीवारी मरम्मत कराने […]
बछवाड़ा. मध्य विद्यालय, नारेपुर के सभागार में शिक्षा समिति की बैठक वार्ड सदस्य चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया मीना देवी से शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय व कस्तूरबा बालिक छात्रावास के समीप टूटे चहारदीवारी की मरम्मत करने की मांग की. मुखिया ने मनरेगा योजना अंतर्गत चहारदीवारी मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान मध्याह्न भोजन, विद्यालय रख-रखाव, शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्करों की कमी, शिक्षकों का अभाव आदि मामलों पर गंभीर बहस हुई.मौके पर विद्यालय प्रधान रामचंद्र राय,सचिव रीता कुमारी, पंसस वीणा गुप्ता, पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि, पंसस धानापति देवी, उपमुखिया आलोक प्रभात, वार्ड सदस्य रंजीत यादव आदि अपने-अपने विचार व्यक्त किये.