पानी में डूबने से बच्ची की मौत

बखरी . वागवन पंचायत के सारव कोठी गांव मेंे 6 वर्षीया बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि रविवार से ही उक्त बच्ची गायब थी. उक्त बच्ची की पहचान जीवछ सदा की 6 वर्षीया पुत्री के रू प में की गयी है. चनहा नदी में उक्त बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

बखरी . वागवन पंचायत के सारव कोठी गांव मेंे 6 वर्षीया बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि रविवार से ही उक्त बच्ची गायब थी. उक्त बच्ची की पहचान जीवछ सदा की 6 वर्षीया पुत्री के रू प में की गयी है. चनहा नदी में उक्त बच्ची का शव बरामद किया गया.