24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का निर्देश
बलिया. बलिया अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों की सड़के,चौक-चौराहे, बसस्टैंड में अतिक्रमण हटाने को अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी कर लिया है. उक्त आशय पर विचार-विमर्श के लिए बलिया अनुमंडल कार्यालय पर मंगलवार को एसडीओ मुकेश पांडेय व एएसपी कुमार आशीष ने पत्रकार सम्मेलन किया. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि अनुमंडलीय क्षेत्र में भ्रमण के […]
बलिया. बलिया अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों की सड़के,चौक-चौराहे, बसस्टैंड में अतिक्रमण हटाने को अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी कर लिया है. उक्त आशय पर विचार-विमर्श के लिए बलिया अनुमंडल कार्यालय पर मंगलवार को एसडीओ मुकेश पांडेय व एएसपी कुमार आशीष ने पत्रकार सम्मेलन किया. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि अनुमंडलीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा जा रहा है कि बाजारों, सड़कों व अन्य स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है. आम जनता को इससे काफी परेशानी हो रही है. जनहित को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे के अंदर अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटा देगा. साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान से बाहर सड़क पर सामान नहीं लगाने का निर्देश दिया.मौके पर इंस्पेक्टर कलाम उद्दीन, वलिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार,डंडारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, साहेबपुरकमाल मनोज महतो मौजूद थे.
