पूरे देश में मजदूरों की हालत दयनीय

माकपा का दो दिवसीय सम्मेलन समाप्तमंसूरचक. माकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन भाषण में पार्टी के जिला कमेटी सदस्य अमिताभ कुमार ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर किसान मजदूर की हालत दयनीय है. केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी झूठ का पोल बांधकर लोगों को गुमराह कर रहे है.श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

माकपा का दो दिवसीय सम्मेलन समाप्तमंसूरचक. माकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन भाषण में पार्टी के जिला कमेटी सदस्य अमिताभ कुमार ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर किसान मजदूर की हालत दयनीय है. केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी झूठ का पोल बांधकर लोगों को गुमराह कर रहे है.श्री मोदी के द्वारा कहा गया था कि अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो सबसे पहले विदेश में जमा भारतीय काला धन वापस लाने का काम करेंगे.जो आज तक नहीं हो पाया.ये सरकार जनता को बीच भंवर में लाकर खड़ा कर दिया है.जो बिना आंदोलन किये कुछ भी मिलने वाला नहीं है.राज्य कमेटी सदस्य आदित्य नारायण चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौन कहता है कि अधिकार मांगने से मिलता है.अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.तभी हमे हमारा अधिकार मिल सकता है.सभी प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव में जाकर किसान एवं खेतिहर मजदूर की समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं को लेकर सरकार से आंदोलन के बल पर किसान मजदूर भाइयों का अधिकार दिलायेंगे.प्रतिनिधि मंडल का स्वागत मनीष कुमार, दीपक कुमार, रामअकबार ने किया.अंत में सर्वसम्मति से अंचल सचिव बैधनाथ महतो को मनोनीत किया गया.ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया.कार्यक्रम के अंत में अंचल मंत्री उमेश सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Next Article

Exit mobile version