पहले मांगा लिफ्ट, फिर स्कॉर्पियों लेकर हुआ फरार
नीमाचांदपुरा . बदलते परिवेश में अब लुटेरे भी हाइटेक होते जा रहे हैं. इसकी ताजा बानगी तब देखने को मिली, जब मंगलवार की शाम लुटेरे ने अपने को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बता कर स्कॉर्पियो वाहन से लिफ्ट मांगा. कुछ दूर जाकर चालक को नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह स्कॉर्पियो नंबर बीआर […]
नीमाचांदपुरा . बदलते परिवेश में अब लुटेरे भी हाइटेक होते जा रहे हैं. इसकी ताजा बानगी तब देखने को मिली, जब मंगलवार की शाम लुटेरे ने अपने को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बता कर स्कॉर्पियो वाहन से लिफ्ट मांगा. कुछ दूर जाकर चालक को नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह स्कॉर्पियो नंबर बीआर 11 क्यू 1173 को लेकर फरार हो गया. लूटी गयी स्कॉर्पियो गाड़ी पूर्णिया जिले के सरोज चौधरी की है. चालक भी उसी जिले के मीरगंज का रहनेवाला गुलाब पासवान है. गाड़ी मालिक ने सिंघौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि लुटेरे ने सिंघौल चौक के पास लिफ्ट मांगा था. मामले की छानबीन की जा रही है.