छह वाम दलों का साझा अभियान 10 को
भाकपा, माकपा व माले की हुई संयुक्त बैठकबेगूसराय (नगर). महंगाई, भ्रष्टाचार, क ाला धन, सांप्रदायिक उन्माद, जातीय, लैंगिक उत्पीड़न आदि सवालों पर छह वाम दलों के साझा राष्ट्रीय प्रतिवाद अभियान के तहत 13 दिसंबर को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा. उक्त निर्णय भाकपा माले कार्यालय में भाकपा, माकपा और भाकपा माले […]
भाकपा, माकपा व माले की हुई संयुक्त बैठकबेगूसराय (नगर). महंगाई, भ्रष्टाचार, क ाला धन, सांप्रदायिक उन्माद, जातीय, लैंगिक उत्पीड़न आदि सवालों पर छह वाम दलों के साझा राष्ट्रीय प्रतिवाद अभियान के तहत 13 दिसंबर को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा. उक्त निर्णय भाकपा माले कार्यालय में भाकपा, माकपा और भाकपा माले की संयुक्त बैठक में लिया गया. अध्यक्षता भाकपा नेता राजेंद्र चौधरी ने की. माकपा नेता विनिताभ माले के चंद्रदेव वर्मा, रामावतार चौधरी ने मोदी सरकार के सत्ताहीन होने के साथ ही कॉरपोरेट-सांप्रादायिक ताकतों द्वारा जनता पर दक्षिण पंथी हमले छेड़ दिया है. नवउदारवादी नीतियों के द्वारा आम-आवाम पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. इससे जनता बुरी तरह से पीडि़त है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार बदस्तूर जारी है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार बदस्तूर जारी है.