जागरूकता का संकल्प दिलाया
मानवाधिकार दिवस पर हुई बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित पीयूसीएल गढ़पुरा इकाई तस्वीर-4गढ़पुरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पीयूसीएल की गढ़पुरा इकाई की बैठक बुधवार को क्षेत्र कनौसी नाट्य कला मंच परिसर में संगठन के प्रांतीय सचिव व राष्ट्रीय संगठन सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई. अध्यक्षता रघुवर शरण सिंह ने की. संबोधित […]
मानवाधिकार दिवस पर हुई बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित पीयूसीएल गढ़पुरा इकाई तस्वीर-4गढ़पुरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पीयूसीएल की गढ़पुरा इकाई की बैठक बुधवार को क्षेत्र कनौसी नाट्य कला मंच परिसर में संगठन के प्रांतीय सचिव व राष्ट्रीय संगठन सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई. अध्यक्षता रघुवर शरण सिंह ने की. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामाश्रय प्रसाद ने मानव को अधिक ार क्या है व उनके कर्तव्य क्या हैं इस बारे में उपस्थित लोगों के बीच विस्तार से चर्चा की. समाज के लोगों पर शासन-प्रशासन तानाशाहों को बढ़ते दबाव से ऊपर उठ कर मानव के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर लोगों को अपनी जिम्मेवारी निभाने के प्रति जागरूक करने के लिए सदस्यों को संकल्प दिलाया. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी बैठक सभा को संबोधित किया. मौके पर देवव्रत प्रसाद सिंह, महेश भारती, कपिलदेव राम, मो नजीरूद्दीन, सुनील चौधरी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.