एनसीसी यूनिट की मांग को लेकर भूख हड़ताल
तस्वीर-अनशन को समाप्त कराते एसडीओ तस्वीर-10मंझौल. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल में एनसीसी यूनिट की स्थापना को लेकर एनएसयूआइ के द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी. भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि जिले के सात डिग्री महाविद्यालयों में से मात्र एक यह कॉलेज जहां एनसीसी की यूनिट […]
तस्वीर-अनशन को समाप्त कराते एसडीओ तस्वीर-10मंझौल. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल में एनसीसी यूनिट की स्थापना को लेकर एनएसयूआइ के द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी. भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि जिले के सात डिग्री महाविद्यालयों में से मात्र एक यह कॉलेज जहां एनसीसी की यूनिट नहीं है, जहां अनुशासन का यूनिट नहीं हो. वहां बांकी चीजे केवल अंधकार में हैं. वहीं मंझौल कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में एनसीसी का होना अतिआवश्यक है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात भारती ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जायेंगी, संघर्ष जारी रहेगा. बाद में मंझौल एसडीओ राशिद कलीम अंसारी ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं को जूस पिला कर उनके अनशन को समाप्त कराया. इस मौके पर मुखिया राजेश कुमार, विवेक कुमार, विक्की, मोहित, नीरज, धीरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.