भूमि विवाद में महिला को जख्मी किया
बछवाड़ा . थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें स्थानीय निवासी कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज पीएचसी, बछवाड़ा में कराया गया. पीडि़ता के बयान पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की. एसआइ विश्वमोहन झा द्वारा […]
बछवाड़ा . थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें स्थानीय निवासी कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज पीएचसी, बछवाड़ा में कराया गया. पीडि़ता के बयान पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की. एसआइ विश्वमोहन झा द्वारा गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. पीडि़त महिला के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी से लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा है. इसी क्रम में नामजद लोगों ने मारपीट की.