पांच बच्चों की मां गायब
बलिया . थाना क्षेत्र के लखमिनियां मनारी गाछी निवासी रंजीत साह ने बुधवार को बलिया थाने में आवेदन देकर अपनी मौसेरी बहन 33 वर्षीया रीता देवी के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रीता देवी लखमिनियां से अपनी ससुराल के लिए 8 दिसंबर को निकली थी, जो गायब […]
बलिया . थाना क्षेत्र के लखमिनियां मनारी गाछी निवासी रंजीत साह ने बुधवार को बलिया थाने में आवेदन देकर अपनी मौसेरी बहन 33 वर्षीया रीता देवी के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रीता देवी लखमिनियां से अपनी ससुराल के लिए 8 दिसंबर को निकली थी, जो गायब है.