राशि खर्च नहीं होने पर लगायी फटकार
मुखिया व पंचायत सचिवों की हुई संयुक्त बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि तस्वीर-5साहेबपुरकमाल . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को मुखिया एवं पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सरकार द्वारा पंचायतों को आवंटित बीआरजीएफ, तेरहवीं एवं चतुर्थ वित की राशि के व्यय का […]
मुखिया व पंचायत सचिवों की हुई संयुक्त बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि तस्वीर-5साहेबपुरकमाल . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को मुखिया एवं पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सरकार द्वारा पंचायतों को आवंटित बीआरजीएफ, तेरहवीं एवं चतुर्थ वित की राशि के व्यय का समीक्षा की गयी. समीक्षा में 50 प्रतिशत भी राशि खर्च नहीं होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की. साथ ही फटकार भी लगायी. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कड़ा रुख को देखते हुए मुखिया और सचिव ने 15 दिन से एक माह में सभी राशि का मदवार व्यय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. बैठक में साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने तेरहवीं वित की राशि को खर्च करने में होनेवाली परेशानी पर चर्चा की.आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए राशि प्राप्त हुई है, परंतु भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन की व्यवस्था नहीं हो रही है.अंचल द्वारा जो जमीन देने की बात कही जा रही है. उस पर अतिक्रमण है. अतिक्रमण से मुक्ति करा कर अंचल अगर खाली जमीन उपलब्ध करा देती है तो योजना का क्रियान्वयन संभव हो जायेगा. इसी तरह कई पंचायत के मुखिया ने भी समस्या पर चर्चा की. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, शशि वर्मा, जेएसएस विकास कुमार सहित मुखिया एवं सचिव उपस्थित थे.