80 लाभुकों के बीच चेक वितरित
बीहट़ बरौनी प्रखंड की 9 पंचायतों के 80 लाभुकों के बीच कन्या विवाह योजना की राशि का चेक वितरण किया गया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ बरौनी ओम राजपूत ने बताया कि सिमरिया एक,दो,मल्हीपुर,उत्तरी, बथौली, पपरौर,पिपरा,हाजीपुर की पंचायतों के लाभार्थियों के बीच पंाच-पांच हजार के चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर […]
बीहट़ बरौनी प्रखंड की 9 पंचायतों के 80 लाभुकों के बीच कन्या विवाह योजना की राशि का चेक वितरण किया गया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ बरौनी ओम राजपूत ने बताया कि सिमरिया एक,दो,मल्हीपुर,उत्तरी, बथौली, पपरौर,पिपरा,हाजीपुर की पंचायतों के लाभार्थियों के बीच पंाच-पांच हजार के चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी शोभा रानी सिन्हा भोला साव समेत अन्य उपस्थित थे.