दूसरे दिन भी आयकर का छापा
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के तीन नामी चिकित्सकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम के द्वारा दूसरे दिन भी छापेमारी की गयी. छापेमारी के पहले दिन चिकित्सकों के ठिकानों पर एक करोड़, 75 लाख रुपये व जमीन की खरीदारी में भारी पैमाने पर किये गये निवेश से संबंधित दस्तावेज व अन्य महत्वपूर्ण कागजात मिलने […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के तीन नामी चिकित्सकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम के द्वारा दूसरे दिन भी छापेमारी की गयी. छापेमारी के पहले दिन चिकित्सकों के ठिकानों पर एक करोड़, 75 लाख रुपये व जमीन की खरीदारी में भारी पैमाने पर किये गये निवेश से संबंधित दस्तावेज व अन्य महत्वपूर्ण कागजात मिलने के बाद दूसरे दिन भी चिकित्सकों के यहां महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है.
हालांकि, टीम में शामिल सदस्य इस संबंध में पत्रकारों को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि आयकर की टीम को भारी सफलता दूसरे दिन भी हाथ लगी है. डॉ रामाश्रय सिंह, डॉ रामयतन सिंह एवं डॉ नलिनी रंजन सिंह के यहां दो दिनों से चल रही आयकर की छापेमारी के बाद इन क्लिनिकों में इलाजरत मरीजों एवं परिजनों में भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. हालांकि, टीम के सदस्य इस बात का भी ख्याल रख रहे हैं कि क्लिनिकों में भरती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. तीन जाने-माने चिकित्सकों के यहां भारी संख्या में मिले रुपये एवं अन्य सुराग से आमलोगों में क ई तरह के सवाल उठने लगे हैं.
लोगों में यह चर्चा है कि चिकित्सकों के पास इतनी राशि कहां से जमा की गयी. इधर, तीन चिकित्सकों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी होने के बाद जिले के अन्य बड़े चिकित्सकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. छापेमारी की भनक मिलते ही अन्य चिकित्सक भी अपने-अपने कागजात को दुरुस्त करने में जुट गये हैं. छापेमारी के बाद चिकित्सकों के प्रति जो आम लोगों में विश्वास था वह टूटने लगा है. दो दिनों से गांव से लेकर शहर तक एवं चाय-पान की दुकानों से लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर आयकर की टीम के द्वारा चिकित्सकों के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी की चर्चा गूंज रही है.