सोनपुर मंडल के एपीओ ने किया निरीक्षण

गढ़हारा . मनोरंजन केंद्र विनोद भवन, गढ़हारा के कमेटी गठित व भवन जिर्णोंद्धार के लिए केंद्रीय अध्यक्ष एनके मेहता के प्रतिवेदन पर सोनपुर मंडल के एपीओ अभिषेक कुमार ने गढ़हारा स्थित विनोद भवन का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों को कमेटी गठित एवं जर्जर विनोद भवन के जीर्णोद्धार को लेकर दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

गढ़हारा . मनोरंजन केंद्र विनोद भवन, गढ़हारा के कमेटी गठित व भवन जिर्णोंद्धार के लिए केंद्रीय अध्यक्ष एनके मेहता के प्रतिवेदन पर सोनपुर मंडल के एपीओ अभिषेक कुमार ने गढ़हारा स्थित विनोद भवन का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों को कमेटी गठित एवं जर्जर विनोद भवन के जीर्णोद्धार को लेकर दस दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा. साथ ही उक्त कमेटी छह सदस्यीय समेत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष समेत दस सदस्य कमेटी का गठन होना है. तत्पश्चात उक्त भवन का आय-व्यय पंजी लेख के अनुसार होगा. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उक्त कमेटी का गठन वर्ष 2002 तक ही गठित था. सोनपुर मंडल के एपीओ ने अविलंब कमेटी गठित एवं भवन का सौंदर्य करने की बात कही. मौके पर एएइएन टीके राय, कार्य निरीक्षक गढ़हारा राजेंद्र सिंह गौड़, यूनियन कर्मचारी के सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, शिव प्रसाद यादव सहित यूनियन सदस्य मौजूद थे.