यूरिया की किल्लत के खिलाफ सड़क जाम

अपनी मांगों को लेकर किसान व सर्वदलीय पार्टी के नेताओं ने आवागमन को ठप कियातस्वीर-सड़क जाम करते किसान व सर्वदलीय पार्टी के नेता तस्वीर-8भगवानपुर . यूरिया खाद की किल्लत के खिलाफ किसानों एवं सर्वदलीय पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को भगवानपुर-समसा पथ जाम कर दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि यूरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

अपनी मांगों को लेकर किसान व सर्वदलीय पार्टी के नेताओं ने आवागमन को ठप कियातस्वीर-सड़क जाम करते किसान व सर्वदलीय पार्टी के नेता तस्वीर-8भगवानपुर . यूरिया खाद की किल्लत के खिलाफ किसानों एवं सर्वदलीय पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को भगवानपुर-समसा पथ जाम कर दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि यूरिया खाद का किल्लत बता कर खाद दुकानदार महंगी कीमत पर खाद की बिक्री कर रहे हैं. रवि फसल की बोआई के बाद अब गेहूं व सरसों की वृद्धि के लिए यूरिया की किल्लत है. सीपीएम नेता रामभजन सिंह ने कहा कि भगवानपुर कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी ही रोज उपस्थित नहीं होते हैं तो किसान का भला कैसे होगा. नेताओं ने डीएम से खाद को उचित मूल्य पर बिक्री कराने की मांग की, ताकि किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. करीब चार घंटे जाम के बाद प्रखंड स्तर पर एक भी अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर धरनार्थियों ने तेघड़ा एसडीओ से मोबाइल पर बात की. एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह, सीपीएम नेता रामभजन सिंह, सीपीआइ नेता डॉ रामचंद्र चौधरी, रामछबीला अध्यक्ष अनिल पासवान, कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, शंभु चौधरी, शशिभूषण महतो, बालदेव रजक आदि किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version