ऑन द स्पॉट निबटाये गये मामले
डीएम के जनता दरबार में आये 145 मामलेतसवीर- जनता दरबार में मामलों का निबटारा करते एसपी मनोज कुमारतसवीर-2 बेगूसराय (नगर) . जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए. कई मामलों का जिलाधिकारी ने ऑन द स्पॉट निराक रण किया. […]
डीएम के जनता दरबार में आये 145 मामलेतसवीर- जनता दरबार में मामलों का निबटारा करते एसपी मनोज कुमारतसवीर-2 बेगूसराय (नगर) . जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए. कई मामलों का जिलाधिकारी ने ऑन द स्पॉट निराक रण किया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में पीडि़तों ने इंदिरा आवास, केसीसी, खाद्यान्न, जमीन विवाद, राशन-केरोसिन समेत अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. जिलाधिकारी ने जनता दरबार में उपस्थित कई पदाधिकारियों को निर्देश देक र ऑन द स्पॉट मामले को निबटाया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में आनेवाले मामलों पर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से तत्परता बरती जाती है. कोई भी व्यक्ति जनता दरबार से निराश होकर न लौटे इसके लिए लगातार विभिन्न विभागों पर कड़ी नजर रखी जाती है. दूसरी ओर एसपी मनोज कुमार ने भी अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये फरियादियों ने एसपी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. एसपी के जनता दरबार में अधिकांश मामले पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने, अभियुक्तों के द्वारा धमकी देने से संबंधित था. इस पर एसपी ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा जनता दरबार में आये पीडि़तों को दिया.