अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
सरकारी जमीन बनाये गये पक्के चबूतरे को जेसीबी से तोड़ा गयातस्वीर-अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं लोगों की भीड़तस्वीर-3,4बलिया . अनुमंडल प्रशासन ने बलिया नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार को चलाया. एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, बीडीओ मनोज पासवान […]
सरकारी जमीन बनाये गये पक्के चबूतरे को जेसीबी से तोड़ा गयातस्वीर-अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं लोगों की भीड़तस्वीर-3,4बलिया . अनुमंडल प्रशासन ने बलिया नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार को चलाया. एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, बीडीओ मनोज पासवान ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. लोग अपनी दुकानों के आगे से शेड व सामान खुद हटाने लगे. प्रशासन ने दुकान के आगे सरकारी जमीन पर बनाये गये पक्के चबूतरे को जेसीबी से हटाया. साथ ही सड़क पर लगाये गये सामान को हटाया. स्टेशन रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, बलिया बाजार से भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष ने कहा कि अतिक्रमण से बराबर जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को कठिनाई होती है. अतिक्रमण अभियान आगे भी चलाया जायेगा.