कल आयेंगे मुख्यमंत्री रहेगी कड़ी सुरक्षा
बेगूसराय(नगर) : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 13 दिसंबर को बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां युद्घ स्तर पर चल रही है. प्रशासनिक महकमों में सीएम के आगमन को लेकर व्यवस्था को अंतिम रू प दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री दिन के 11 बज कर, 30 मिनट पर शहर के बीपी हाइस्कूल […]
बेगूसराय(नगर) : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 13 दिसंबर को बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां युद्घ स्तर पर चल रही है. प्रशासनिक महकमों में सीएम के आगमन को लेकर व्यवस्था को अंतिम रू प दिया जा रहा है.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री दिन के 11 बज कर, 30 मिनट पर शहर के बीपी हाइस्कूल के समीप डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण सह स्थापना समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम कड़ी सुरक्षा के बीच मटिहानी प्रखंड के सिंहमा में दिवंगत समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर दोनों जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था को अंतिम रू प दिया जारहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेगूसराय शहर से लेकर सिंहमा तक सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सीएम के साथ बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.