वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई तय

गढ़हारा : रेलवे के लोहा स्क्रेप के गोरखधंधे में पुलिस ने जांच कर बड़ी सफलता हासिल की है. रेलवे की गठित जांच टीम ने दानापुर से आये दो ट्रक लोहा स्क्रेप में भारी कमी दरसाते हुए करीब साढ़े पांच लाख रुपये की हेराफेरी करने का मामला उजागर किया. गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:50 PM
गढ़हारा : रेलवे के लोहा स्क्रेप के गोरखधंधे में पुलिस ने जांच कर बड़ी सफलता हासिल की है. रेलवे की गठित जांच टीम ने दानापुर से आये दो ट्रक लोहा स्क्रेप में भारी कमी दरसाते हुए करीब साढ़े पांच लाख रुपये की हेराफेरी करने का मामला उजागर किया.
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ के सहायक समादेष्टा आइपी यादव, निरीक्षक मो इमरान आजाद, आरपीएफ निरीक्षक गढ़हारा सुनील कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. संयुक्त बयान जारी करते हुए उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि सिस्टम का दोष पूर्व से ही है.
इस कारण गुप्त सूचना के आधार पर गत 8 दिसंबर को दानापुर पीडब्ल्यूआइ डिपो के लिए पहुंचे, जिसमें काफी अनियमितता पायी गयी. गड़बड़ी की सूचना पर चलान को बदलने का प्रयास किया गया. इससे दानापुर और गढ़हारा दोनों जगहों के संबंधित पदाधिकारी संशय के घेरे में हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व की हेराफेरी का आंकड़ा एक करोड़ से भी अधिक का मामला बन रहा है.
आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दानापुर के कर्मचारी मुकेश कुमार, ट्रक चालक खुशरू पुर निवासी मनीष कुमार एवं शिवजी कुमार को हिरासत में लेकर बेगूसराय कोर्ट भेजा गया. दानापुर से आये दो ट्रकों बीआर0 1 जीबी 6755 और बीआर0121 जे 6755 को जब्त कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हेराफेरी के मामले में एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है. इसका खुलासा बहुत जल्द हो जायेगा.
अधिकारियों के अनुसार, हेराफेरी के मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. तीन दिनों की गहन जांच पड़ताल के बाद आरपीएफ गढ़हारा में इस घोटाले की प्राथमिकी 7/14 दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version