पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक

साहेबपुरकमाल. पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, गुलाब श्याम फुलमलिक परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता फुलमलिक पंचायत के मुखिया दयानिधि पटेल ने की. वरीय प्रेरक नंददेव कुमार ने वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के द्वारा संचालित साक्षरता केंद्र की समीक्षा करते हुए इसके नियमित निगरानी को आवश्यक बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

साहेबपुरकमाल. पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, गुलाब श्याम फुलमलिक परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता फुलमलिक पंचायत के मुखिया दयानिधि पटेल ने की. वरीय प्रेरक नंददेव कुमार ने वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के द्वारा संचालित साक्षरता केंद्र की समीक्षा करते हुए इसके नियमित निगरानी को आवश्यक बताया गया. साथ ही सभी वीटी को नियमित केंद्र संचालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए उसका एक दिवसीय उन्मुखीकरण का प्रस्ताव दिया. मुखिया सह अध्यक्ष दयानिधि पटेल ने जन-धन योजना के तहत प्रत्येक परिवार का खाता खोलवाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और प्रभातफेरी निकालने का सुझाव दिया. बैठक में उपमुखिया सीता देवी, वार्ड सदस्य सुनैना देवी, नूतन कुमार, रविरंजन कुमार, ब्यूटी देवी, रीना देवी, रिजवान खातून एवं चंद्रकला देवी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version