असामाजिक तत्वों ने फसल को किया बरबाद
बखरी. थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान का खेतों में लगा रैचा फसल को काट कर बरबाद कर दिया. किसान रामदेव वर्मा का पुत्र उमेश वर्मा ने बताया कि मेरा रैचा की फसल बागबान पंचायत सिमान के समीप दो कट्ठा में लगी थी. जो गुरुवार की सुबह जब अपने खेत […]
बखरी. थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान का खेतों में लगा रैचा फसल को काट कर बरबाद कर दिया. किसान रामदेव वर्मा का पुत्र उमेश वर्मा ने बताया कि मेरा रैचा की फसल बागबान पंचायत सिमान के समीप दो कट्ठा में लगी थी. जो गुरुवार की सुबह जब अपने खेत पर गये, तो देखा कि लगी फसल को असामाजिक तत्वों ने काट दिया था. इस घटना की सूचना किसान उमेश ने बखरी थाने को दे दी है.