खिलाडि़यों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

तसवीर-खेल का प्रदर्शन करते छात्र-छात्रातसवीर-11,12सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भागबेगूसराय (नगर). शहर के सन फ्लावर स्कूल में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस मौके पर खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर उपस्थित दर्शकों को अचंभित कर दिया. प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया. इसके बाद इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

तसवीर-खेल का प्रदर्शन करते छात्र-छात्रातसवीर-11,12सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भागबेगूसराय (नगर). शहर के सन फ्लावर स्कूल में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस मौके पर खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर उपस्थित दर्शकों को अचंभित कर दिया. प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया. इसके बाद इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य उमा सिंह ने किया. उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी हर सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्वपूर्ण बताते हुए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए कई टिप्स दिये. मौके पर विद्यालय के निदेशक परमानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया है. उसी तरह से खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल आवश्यक है. मौके पर छात्र-छात्राओं ने सात दिनों तक कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, 100 मीटर की दौड़, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों का प्रदर्शन कर दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया. समापन समारोह के मौके पर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक परमानंद सिंह ने किया. इस मौके पर खेल शिक्षक संतोष झा, तानियां समेत स्कूल के शिक्षक व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version