भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प
बलिया. थाना क्षेत्र के वरबीघी में जमीन विवाद को लेकर कलीम इरफान व इसामूल के बीच मारपीट हो गयी. विवादित जमीन पर रखे जलावन को एक पक्ष के लोग हटाने लगे एवं बह रहे पानी को रोक दिया, जिस पर मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अंचलाधिकारी मो इरशाद व […]
बलिया. थाना क्षेत्र के वरबीघी में जमीन विवाद को लेकर कलीम इरफान व इसामूल के बीच मारपीट हो गयी. विवादित जमीन पर रखे जलावन को एक पक्ष के लोग हटाने लगे एवं बह रहे पानी को रोक दिया, जिस पर मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अंचलाधिकारी मो इरशाद व बीडीओ मनोज पासवान ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले को शांत कराया.