मंडल कारा में कैदी का कराया गया निकाह

तसवीर-निकाह के बाद काराधीक्षक के साथ नवदंपतीतसवीर-5न्यायालय के आदेश से हुई शादीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय मंडल कारा में शुक्रवार को उस समय खुशनुमा माहौल हो गया जब बरौनी थाना कांड संख्या 324/14 के तहत जेल में बंद बरौनी बारो निवासी मो अहमद महतार का निकाह बरौनी बारो निवासी मो करीम की पुत्री सलमा खातून से हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

तसवीर-निकाह के बाद काराधीक्षक के साथ नवदंपतीतसवीर-5न्यायालय के आदेश से हुई शादीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय मंडल कारा में शुक्रवार को उस समय खुशनुमा माहौल हो गया जब बरौनी थाना कांड संख्या 324/14 के तहत जेल में बंद बरौनी बारो निवासी मो अहमद महतार का निकाह बरौनी बारो निवासी मो करीम की पुत्री सलमा खातून से हुई. इस दौरान मंडल कारा में काराधीक्षक भोलानाथ सिंह समेत अन्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. निकाह की पूरी रस्म लरू आरा बेगूसराय के मौलाना नवी हसन ने कराया. ज्ञात हो कि अहमद महतार एवं सलमा खातून के बीच निकाह को लेकर दोनों परिवारों की सहमति बनी. इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार ने दोनों के बीच निकाह कराने का आदेश मंडल कारा को दिया. इसके बाद काराधीक्षक श्री सिंह ने पूरी तैयारी कर निकाह करवाया. शादी के बाद सलमा खातून अपने परिजन के साथ मायके चली गयी. इस मौके पर जेलर, संवेदक अनिल सिंह समेत अन्य मंडल कारा के कर्मी उपस्थित थे. निकाह के बाद मंडल कारा में बंद मो अहमद महतार के अब जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है.

Next Article

Exit mobile version