700 राइफलें जमा करेंगे होमगार्ड के जवान : उदय
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय के गृहरक्षक अपनी मांगों के आलोक में 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जायेंगे. साथ ही जिले में 700 वैसे गृहरक्षक जिनके पास राइफल व गोली हैं, वो जमा कर देंगे. उक्त बातों की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 1200 होमगार्ड हैं, […]
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय के गृहरक्षक अपनी मांगों के आलोक में 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जायेंगे. साथ ही जिले में 700 वैसे गृहरक्षक जिनके पास राइफल व गोली हैं, वो जमा कर देंगे. उक्त बातों की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 1200 होमगार्ड हैं, जिनमें से 700 के पास राइफल हैं. वे सभी राइफल व गोली जमा कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. विदित हो कि जहां जिले में लगातार मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का आगमन होना है. वहीं दूसरी ओर लगातार जिले में हत्याएं हो रही हैं. ऐसी स्थिति में होमगार्ड की हड़ताल पर जाना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है.