भटकती लड़की को किया पुलिस के हवाले
बखरी. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह लगभग 20 वर्षीय गांव में भटकती लड़की को थाने के हवाले कर दिया है. उक्त लड़की सलौना पठनटोली गांव में भटकती हुई हालत में मिली थी. लड़की अपना नाम सम्मा कुमारी पति राजकिशोर जायसवाल एवं पिता राजेंद्र जायसवाल बताती है. और अपना घर दोघरा थाना त्रुपही जिला कुशीनगर उत्तर […]
बखरी. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह लगभग 20 वर्षीय गांव में भटकती लड़की को थाने के हवाले कर दिया है. उक्त लड़की सलौना पठनटोली गांव में भटकती हुई हालत में मिली थी. लड़की अपना नाम सम्मा कुमारी पति राजकिशोर जायसवाल एवं पिता राजेंद्र जायसवाल बताती है. और अपना घर दोघरा थाना त्रुपही जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश की रहनेवाली बताती है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लड़की देखने से अर्धविक्षिप्त लगती है, जिसे सलौना पंचायत के पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खां व ग्रामीणों ने सुरक्षित पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार प्रेषण तक थाना के दारोगा महेश कुमार सिंह के द्वारा लड़की के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था.