चार करोड़ की राशि से बदलेगी स्लम क्षेत्र की सूरत
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के अंतर्गत पड़नेवाले 43 स्लम क्षेत्रों की सूरत बदलनेवाली है. जानकारी देते हुए बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति के कार्यपालक निदेशक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के डीएफआइडी के साथ मिल कर संवर्धन कार्यक्रम के तहत फिलहाल 12 स्लम क्षेत्रों में 4 करोड़ की राशि से उसकी सूरत […]
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के अंतर्गत पड़नेवाले 43 स्लम क्षेत्रों की सूरत बदलनेवाली है. जानकारी देते हुए बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति के कार्यपालक निदेशक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के डीएफआइडी के साथ मिल कर संवर्धन कार्यक्रम के तहत फिलहाल 12 स्लम क्षेत्रों में 4 करोड़ की राशि से उसकी सूरत बदली जायेगी. इसमें वार्ड-22 का गाछी टोला, मुसलिम, वार्ड-30 का गाछी टोल, वार्ड-42 का शर्मा टोला, वार्ड-34 का तरबन्ना मुसलिम टोला, वार्ड-39 का पोखरिया और वार्ड-31 के मीरगंज शामिल हैं. वार्ड-12, 21, 34, 32 के भी छह स्लम टोले चिह्नित हैं.