जरू रतमंदों की सेवा के लिए आजीवन समर्पित रहे डॉ पी गुप्ता : मांझी

डॉ पी गुप्ता पथ के नामकरण स्थापना समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएमफोटो : 5,6,7 बेगूसराय(नगर). डॉ पी गुप्ता ने जिस तरह से समाज सेवा कर अपनी मिशाल पेश की, वह आज हमलोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. शोषितों, पीडि़तों व जरू रतमंद लोगों के विकास के लिए वे हमेशा चिंतित रहते थे. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

डॉ पी गुप्ता पथ के नामकरण स्थापना समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएमफोटो : 5,6,7 बेगूसराय(नगर). डॉ पी गुप्ता ने जिस तरह से समाज सेवा कर अपनी मिशाल पेश की, वह आज हमलोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. शोषितों, पीडि़तों व जरू रतमंद लोगों के विकास के लिए वे हमेशा चिंतित रहते थे. उक्त बातें शहर के बीपी स्कूल के समीप आइएमए-चट्टी रोड का नामकरण डॉ पी गुप्ता पथ के रू प में करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं. उन्होंने डॉ पी गुप्ता के विचारों को अपने में आत्मसात करने की नसीहत उपस्थित लोगों को दी. समारोह की अध्यक्षता नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने की. मौके पर नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने सीएम को मोमेंटो भेंट कर और शाल से सम्मानित किया. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उप मेयर राजीव रंजन, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, बखरी विधायक रामानंद राम, बछवाड़ा विधायक अवधेश राय, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर संचालन संयोजक अमरनाथ सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version