सीएम से की सकारात्मक पहल करने की मांग

बेगूसराय(नगर). मटिहानी प्रखंड के सिंहमा गांव में आयोजित सीएम जीतन राम मांझी के कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिले की अलग-अलग समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर सकारात्मक पहल करने की मांग की. सांसद डॉ भोला सिंह ने मुख्यमंत्री से सिंहमा में 30 बेड के अस्पताल बनाने की मांग की. सांसद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

बेगूसराय(नगर). मटिहानी प्रखंड के सिंहमा गांव में आयोजित सीएम जीतन राम मांझी के कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिले की अलग-अलग समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर सकारात्मक पहल करने की मांग की. सांसद डॉ भोला सिंह ने मुख्यमंत्री से सिंहमा में 30 बेड के अस्पताल बनाने की मांग की. सांसद ने मेडिकज कॉलेज व सिंहमा में कटाव को रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की. डॉ पी गुप्ता के पुत्र एवं अर्थशास्त्री डॉ शैवाल गुप्ता ने कहा कि सिंहमा और बेगूसराय मेरा वास्तविक घर है. यहां आने के बाद महसूस कर रहा हूं कि कई साल बाद अपने घर लौट आया हूं. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कटावपीडि़तों की समस्या की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने रामदीरी जगतपुरा के किसानों की रक्षा करने की मांग की. जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने कहा कि यह इलाका गंगा के कटाव से पीडि़त है. कागज पर जितना काम होता है वह धरातल पर नहीं उतर पाता है.उन्होंने सीएम के समक्ष बेगूसराय की समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि जिले में 274 नलकूपों में 72 विभागों के द्वारा चालू बताया जा रहा है. इस मौके पर रामचंद्र सिंह, रामभूषण सिंह, देवेंद्र सिंह, रामनंदन सिंह, कृष्णानंदन सिंह, भरत रजक, रविंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, वार्ड पार्षद नीलम देवी समेत अन्य लोगों ने भी क्षेत्र की समस्याओं की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया.

Next Article

Exit mobile version