बिजली कनेक्शन पहुंचा नहीं, भेजा जा रहा बिल
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत रजाकपुर पंचायत के चक्का ग्राम में बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही का उजागर हुआ है. बताया जाता है कि काजल देवी, सुनीता देवी, मंगल तांती, विमला देवी, मनोहर पासवान ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन बिजली ठेकेदार को दिया. सभी आवेदक गरीब मजदूर हैं. आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा इनके […]
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत रजाकपुर पंचायत के चक्का ग्राम में बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही का उजागर हुआ है. बताया जाता है कि काजल देवी, सुनीता देवी, मंगल तांती, विमला देवी, मनोहर पासवान ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन बिजली ठेकेदार को दिया. सभी आवेदक गरीब मजदूर हैं. आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा इनके क्षेत्र में न पोल मिला,न ही उनके घरों में मीटर और न ही बिजली के तार ही पहुंचे. इसके बावजूद साल भर से लगातार बिजली बिल आ रहा है. उन्होंने कई बार विद्युत अभियंता, मंझौल, कनीय अभियंता, बखरी को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.