फसल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज

बरौनी . फुलबडि़या थाना क्षेत्र की फुलबडि़या तीन पंचायत निवासी नगमा खातून ने शनिवार को खेतों में लगी फसल की चोरी करने तथा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में 190/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा गांव के ही सात लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 5:02 PM

बरौनी . फुलबडि़या थाना क्षेत्र की फुलबडि़या तीन पंचायत निवासी नगमा खातून ने शनिवार को खेतों में लगी फसल की चोरी करने तथा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में 190/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा गांव के ही सात लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version