लखमिनियां में पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

बलिया . नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां में दिवगंत मुखिया चौधरी इजहारूल हक के जेड मंजिल में कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया. विद्यालय के खुलने से लखमिनियांवासी काफी खुश हैं. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य रामप्रवेश झा, भोला शंकर,अनंत कुमार सिंह, एसके सिंह, अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

बलिया . नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां में दिवगंत मुखिया चौधरी इजहारूल हक के जेड मंजिल में कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया. विद्यालय के खुलने से लखमिनियांवासी काफी खुश हैं. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य रामप्रवेश झा, भोला शंकर,अनंत कुमार सिंह, एसके सिंह, अरविंद कुमार, अमन कमेटी के खालिद कबीर, सरफराज अहमद, मो बली, मो शौकत, मो अरमान, सनोज, सुनील महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version