चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के सकरौली गांव में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन को लेकर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था. मंझौल अनुमंडल से लेकर सभा स्थल तक स्टेट हाइवे के विभिन्न चौक-चौराहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात था. सभा स्थल के आसपास पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील थी. चप्पे-चप्पे पर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के सकरौली गांव में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन को लेकर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था. मंझौल अनुमंडल से लेकर सभा स्थल तक स्टेट हाइवे के विभिन्न चौक-चौराहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात था. सभा स्थल के आसपास पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील थी. चप्पे-चप्पे पर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी एवं स्वान दस्ते की टीम के द्वारा नीतीश कुमार के आगमन के पूर्व सभा स्थल एवं स्टेज सहित आसपास की जांच की. एसपी मनोज कुमार, डीडीसी डॉ कौशल किशोर शर्मा, एएसपी मयंक कुमार, डीएसपी हरिशंकर कुमार, अनुमंडलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में पुलिस बल काफी मुस्तैद दिखा.

Next Article

Exit mobile version