संकुलस्तरीय उन्मुखीकरण शिविर

बखरी . प्रखंड के उच्च विद्यालय, सकरपुरा में संकुलस्तरीय वीटी उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. शिविर में चकहमीद, सलौना, सकरपुरा पंचायत के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिविर का उद्घाटन करते हुए सकरपुरा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो इसराइल ने कहा कि दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं को 10 निरक्षर को साक्षर बनाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 4:01 PM

बखरी . प्रखंड के उच्च विद्यालय, सकरपुरा में संकुलस्तरीय वीटी उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. शिविर में चकहमीद, सलौना, सकरपुरा पंचायत के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिविर का उद्घाटन करते हुए सकरपुरा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो इसराइल ने कहा कि दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं को 10 निरक्षर को साक्षर बनाना है. मैट्रिक परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राओं को 10 अंक दिया जायेगा. प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सभी वीटी को निरक्षर को साक्षर बनाने के साथ-साथ जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने की जवाबदेही सौंपी गयी है. इस अवसर पर वरीय प्रेरक लालबहादुर ठाकुर, संजय कुमार महतो, दिलीप दास, प्रेरक लक्ष्मी देवी, सुनैना देवी, रंकी देवी, खुशबू कुमारी, मनीष केशरी, दीपा कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version