मंदिर निर्माण के लिए देवी जागरण

बीहट़ काली मंदिर निर्माण समिति, बडि़याही के द्वारा बीती शाम देवी जागरण कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में प्रस्तुत किया गया, जिसमें पल्लवी मिश्रा के द्वारा भव्य जागरण गीतों की प्रस्तुति की गयी. सहयोग में निरंजन कुमार भैरव, सुनील नयन, अमित कुमार, अरुण कुमार ने अपने गायन-वादन से लोगों का दिल जीत लिया. मंच संचालन एजीआरसीए बरौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 5:01 PM

बीहट़ काली मंदिर निर्माण समिति, बडि़याही के द्वारा बीती शाम देवी जागरण कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में प्रस्तुत किया गया, जिसमें पल्लवी मिश्रा के द्वारा भव्य जागरण गीतों की प्रस्तुति की गयी. सहयोग में निरंजन कुमार भैरव, सुनील नयन, अमित कुमार, अरुण कुमार ने अपने गायन-वादन से लोगों का दिल जीत लिया. मंच संचालन एजीआरसीए बरौनी के अध्यक्ष शंभु साह ने किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया राम एकबाल यादव, गुरुदेव कुमार, रवींद्र यादव, भूषण यादव, रामानंद यादव समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.