उडलैंड खगडि़या ने मुंगेर को पांच विकेटों से हराया
साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान की स्मृति में तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन उडलैंड खगडि़या की टीम ने मंुगेर को पांच विकेटों से हरा कर सेमीफानइल में स्थान पा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन […]
साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान की स्मृति में तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन उडलैंड खगडि़या की टीम ने मंुगेर को पांच विकेटों से हरा कर सेमीफानइल में स्थान पा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन बनायी. जवाब में खगडि़या की टीम ने मात्र 16.3 ओवरों में ही पांच विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य को पार कर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच खगडि़या के देवराज पंडित को घोषित किया गया. इस मौके पर चंदन कुमार, गुंजन कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार, सिंटू, विक्की, जितेंद्र, सुभाष एवं रामकुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.