डंडारी पावर ग्रिड से जोड़नेवाले तार को चोरों ने काटा

साहेबपुरकमाल . चौकी कृषि फॉर्म के समीप निर्माणाधीन विद्युत ग्रिड सब स्टेशन को डंडारी पावर ग्रिड से जोड़नेवाला तीन फेज का तार को चोरों ने दूसरी बार काट लिया. इससे पावर ग्रिड सब स्टेशन को चालू करने का मामला अधर में लटक गया. इसकी सूचना थाने को देते हुए श्याम पावर कंपनी के सुपरवाइजर संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

साहेबपुरकमाल . चौकी कृषि फॉर्म के समीप निर्माणाधीन विद्युत ग्रिड सब स्टेशन को डंडारी पावर ग्रिड से जोड़नेवाला तीन फेज का तार को चोरों ने दूसरी बार काट लिया. इससे पावर ग्रिड सब स्टेशन को चालू करने का मामला अधर में लटक गया. इसकी सूचना थाने को देते हुए श्याम पावर कंपनी के सुपरवाइजर संतोष तिवारी ने बताया कि 12 दिसंबर को जब कार्य का निरीक्षण कर रहे थे तो साहेबपुरकमाल और मुशवारा पुल डंडारी के बीच लगभग डेढ़ किलोमीटर तक 33 केवी का तीनों फेज का तार गायब पाया. सुपरवाइजर का कहना है कि इससे पूर्व भी 29 जुलाई को चोरों ने आठ किलोमीटर तक जोड़े गये तार को काट लिया था. इससे कार्य बाधित रहा. बार-बार तार की चोरी की घटना से न सिर्फ कंपनी के लोग परेशान हैं, बल्कि चौकी पावर ग्रिड सब स्टेशन को चालू होने परभी ग्रहण लगता दिखा रहा है.