13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंपसेट चोरी मामले में दो गिरफ्तार

तस्वीर-गिरफ्तार चोर तस्वीर-9चेरियाबरियारपुर . क्षेत्र के सकरवासा गांव स्थित सनैया चौर के दो पंपसेटों की चोरी की प्राथमिकी संख्या-238/14 के अनुसंधान में दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सकरवासा निवासी मंजु देवी एवं इंदू देवी के आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आवेदिका के अनुसार पंपसेट […]

तस्वीर-गिरफ्तार चोर तस्वीर-9चेरियाबरियारपुर . क्षेत्र के सकरवासा गांव स्थित सनैया चौर के दो पंपसेटों की चोरी की प्राथमिकी संख्या-238/14 के अनुसंधान में दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सकरवासा निवासी मंजु देवी एवं इंदू देवी के आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आवेदिका के अनुसार पंपसेट पांच हॉर्स का उसके खेत में चोरों द्वारा चुरा ली गयी थी. थानाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि सकरवासा निवासी चालक अर्जुन सहनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. इसमें कुंभी गांव निवासी राजीव यादव, राकेश यादव, दयानंद यादव के सहयोग से उक्त चोरी की बात स्वीकार की. उक्त पंप को रोसड़ा के बाजार में संजीत कुमार के यहां बेच दिया था, जहां से थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों पंपसेटों को बरामद कर लिया गया. दुकानदार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें