जिला दूध उत्पादन में बिहार में अव्वल : अशोक

दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सह जागरू कता कार्यक्रम में 75 किसानों को बांटी गयी बाल्टी व बटनी तसवीर-समारोह का उदघाटन करते सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंहतसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पशु चिकित्सालय, बेगूसराय के परिसर में सोमवार को पुरस्कार वितरण सह जागरू कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सह जागरू कता कार्यक्रम में 75 किसानों को बांटी गयी बाल्टी व बटनी तसवीर-समारोह का उदघाटन करते सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंहतसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पशु चिकित्सालय, बेगूसराय के परिसर में सोमवार को पुरस्कार वितरण सह जागरू कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने किया. कुमार साहब ने सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए इसे किसानों के लिए लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला दूध उत्पादन में बिहार में अव्वल स्थान रखता है. यह किसानों के बल पर ही संभव है. उन्होंने वर्ष 2012-13 से संबंधित 75 किसानों के बीच बाल्टी एवं बटनी का वितरण किया. 125 किसानों को दुग्ध उत्पादन के विविध आयाम के विषय में जागरू क किया गया. अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ पुरुषोत्तम मंडल ने की. कार्यक्रम का आयोजन गव्य विकास निदेशालय के अंतर्गत गव्य तकनीकी पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की सफलता में सुनील कुमार राय, डॉ अनिमेष कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार प्रभाकर, मिथिलेश कुमार समेत अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version