विद्यार्थी परिषद ने कुलपति का पुतला फूंका
कुलपति पर सरकारी खर्च से एक खास जाति के सम्मेलन में हिस्सा लेने का आरोप तसवीर- पुतला दहन करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-18बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा का पुतला दहन विवेकानंद चौक पर किया गया. नगर मंत्री अजय कुमार एवं […]
कुलपति पर सरकारी खर्च से एक खास जाति के सम्मेलन में हिस्सा लेने का आरोप तसवीर- पुतला दहन करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-18बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा का पुतला दहन विवेकानंद चौक पर किया गया. नगर मंत्री अजय कुमार एवं जिला संयोजक राजकुमार के नेतृत्व में एसबीएसएस कॉलेज से अरथी जुलूस निकालते हुए नारेबाजी करने के बाद पुतला को आग के हवाले कर दिया गया. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कुलपति के द्वारा सरकारी खर्च पर एक खास जाति के सम्मेलन में हिस्सा लिया जाता है. उसमें भी महज कुलपति ही नहीं, बल्कि वे विश्वविद्यालय के अपने पूरे कुनबे के साथ शामिल होते हैं जो अशोभनीय है. विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में कुलाधिपति से कुलपति को वापस करने की मांग की है. पुतला दहन के कार्यक्रम में पवन कुमार, वासुकी कुमार, राहुल, ब्रजेश कुमार, सुनील, रोशन समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
