profilePicture

भक्ति पीठ आश्रम में नकद व मूर्तियां चोरी, दो गिरफ्तार

बीहट . चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट स्थित मिथिला गंगा भक्ति पीठ आश्रम में चोर दो लाख, 35 हजार नकद, लक्ष्मी-नारायण की सोने की मूर्तियां, हनुमान के चांदी का मुकुट सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये. आश्रम के संस्थापक किशोरी रमन झा ने चकिया थाने में कांड संख्या-509/14 के तहत सिमरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:01 PM

बीहट . चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट स्थित मिथिला गंगा भक्ति पीठ आश्रम में चोर दो लाख, 35 हजार नकद, लक्ष्मी-नारायण की सोने की मूर्तियां, हनुमान के चांदी का मुकुट सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये. आश्रम के संस्थापक किशोरी रमन झा ने चकिया थाने में कांड संख्या-509/14 के तहत सिमरिया घाट विंद टोली के पांच लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.चकिया के थानाप्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ चुहवा को छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के क्रम में चुहवा के घर से चोरी के रखे 15 हजार रुपये बरामद कर लिये गये. उसकी निशानदेही पर एक और अभियुक्त आजाद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानाप्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि फरार तीन अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version