महिला कॉलेज को मिला बी ग्रेड

नैक की टीम के फैसले से महाविद्यालय में हर्ष तसवीर- एसके महिला कॉलेजतसवीर-22बेगूसराय (नगर). श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय को नैक टीम के द्वारा बी ग्रेड दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों बेंगलुरु से आयी नैक की टीम के द्वारा 16 से 18 नवंबर को निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:01 PM

नैक की टीम के फैसले से महाविद्यालय में हर्ष तसवीर- एसके महिला कॉलेजतसवीर-22बेगूसराय (नगर). श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय को नैक टीम के द्वारा बी ग्रेड दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों बेंगलुरु से आयी नैक की टीम के द्वारा 16 से 18 नवंबर को निरीक्षण किया गया था. इसके बाद इंटरनेट पर कॉलेज को बी ग्रेड के तहत 2.16 अंक प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व के ग्रेड से महाविद्यालय को इस बार बेहतर स्थान प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने से महाविद्यालय की प्रो सपना चौधरी, प्रो मधुलिका शर्मा, प्रो रानी हसंदा समेत अन्य कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है. इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं में पढ़ाई के प्रति लगनशीलता और कर्मियों की तत्परता के कारण कॉलेज लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.

Next Article

Exit mobile version